काऊरगट्टा के ग्रामीणों को बुनियादि सुविधाओं की मिली सौगात
जनसुविधा एवं स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण विभिन्न शासकीय योजनाओं से हुए लाभान्वित
नियद नेल्लानार योजना के तहत मूलभूत सुविधाओं का हो रहा विस्तार
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर जिले के सुदूर एवं माओवाद प्रभावित क्षेत्र विकासखंड उसूर के ग्राम पंचायत कंचाल के काऊरगट्टा गांव में पहली बार प्रशासन की पहुंच संभव हुआ जनसुविधा एवं स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को बुनियादि सुविधाओं का सौगात मिलने लगा। वहीं ग्रामीण स्वास्थ्य जांच, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन सहायक उपकरण जैसे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर आयोजित शिविर के माध्यम से ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का पहुंच सुनिश्चित करने नियद नेल्लानार योजना के तहत सुरक्षा कैम्प के समीप स्थित गांवो में बुनियादि सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में 03 जनवरी को कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुविधा एवं स्वास्थ्य शिविर में 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं निःशुल्क दवाईयां का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अलावा 07 ग्रामीणों का आधार पंजीयन कराया गया। 20 परिवारों का राशन के लिए आवेदन एवं 19 लोगो का पेंशन हेतु आवेदन लिया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया जिसमें तीन दिव्यांगों को व्हीलचेयर 01 को बैशाखी सहित दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 05 दिव्यांगों को आवेदन भरा गया। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्यखेट हेतु निःशुल्क जाल का वितरण भी किया गया।