बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
ग्राम मुरदण्डा, थाना आवापल्ली, जिला बीजापर सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को किया विफल।*
थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर मुरदण्डा के समीप पगडंडी मार्ग पर माओवादियों के द्वारा लगाये गये 02-02 किग्रा के 02 IED किये गये बरामद l
थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की टीम आरओपी एवं डिमाईनिंग डयूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान 229 वाहिनी की बीडी टीम के द्वारा मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 02 नग IED बरामद किया गया।
229 वाहिनी की बीडी टीम के द्वारा IED को मौके पर सुरक्षित रूप से किया गया नष्ट l
सुरक्षा बलों की सुझबुझ एवं सतर्कता से समय पर IED को बरामद कर नष्ट किया गया l