बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
ओटेबंद में माँ कर्मा भवन का विधायक दीपेश साहू ने लोकार्पण एवं भक्त माता कर्मा की मूर्ति स्थापना किया। इस सर्वसुविधायुक्त भवन से शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजन हो सकेंगे। कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों का आतेबंद साहू समाज की ओर जोरदार स्वागत सम्मान किये। युवाओं की टोली ने मंच तक बाजे गाजे के साथ विधायक का स्वागत अभिनन्दन किया l समाज की महिलाओ ने माँ कर्मा के आरती पश्चात् मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किये। इस दौरान पूरा भवन जय कर्मा जय राजिम के जयकारे से गूंज उठा। माँ कर्मा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा की जनहित एवं क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। नए भवन लोकार्पण होने से सामाजिक एवं सुख दुख के विभिन्न कार्यक्रमों में समाज के लोगों को सुविधा मिलेगी। विष्णुदेव साय सरकार में सभी समाजो के मांग के अनुरूप निरंतर कार्य किये जा रहे है। एक साल में ही कई बड़ी सौगाते दिए है। उन्होंने सामाजिक गतिविधियो का उल्लेख करते हुए साहू समाज द्वारा किये गए रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के बुजुर्गो को युवाओ को साथ लेकर स्वच्छ एवं कुरीतियों से मुक्त समाज निर्माण को लेकर आव्हान किये। इस दौरान उपस्थित समाज की महिलाओ को बेटियों को संस्कारीत एवं शिक्षित बनाने अपील किये। नवनिर्मित समाज का भवन समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक बने इसके लिए शुभकामनायें दी।इस अवसर पर इस दौरान हरिराम साहू सरपंच, छोटेलाल साहू अध्यक्ष तहसील बेमेतरा,रोहित साहू, भागीरथी साहू परीक्षेत्रीय अध्यक्ष,छोटू राम साहू साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष,खेलूं राम साहू, हरिराम साहू, आसाराम साहू,कमल नारायण साहू, रोहित साहू,दिलेश्वर साहू सीताराम,साहू गैद राम साहू, गौकरण साहू,हृदय साहू,संतराम साहू बाबूराम साहू डेरा राम साहू तीरथ राम साहू,तुलसीराम साहू, लेखू राम साहू,रामप्रसाद साहू, शांत लाल साहू,आशिक राम, चुन्नी साहू, अन्नपूर्णा साहू, धूलेश्वरी साहू, जमुना साहू, भगवती साहू, सुरेश साहू, आत्मा साहू,धर्म साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l