सामाजिक कार्यकर्ता निक्षय मित्र रुद्रेश अग्रवाल ने टीबी मरीजों को गोद लेकर ब्लॉक साजा के अंतर्गत 50 मरीजों को पोषण आहार वितरण किया
बेमेतरा/थानखम्हरिया (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सयुंक्त प्रयास से कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्दश अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत कुमार धुर्वे एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बंसोड बेमेतरा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एके वर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत टीबी, कुष्ठ खोज अभियान एवं व्योवृद्ध देख भाल के अंतर्गत लगातार साजा विकास खंड में विभिन्न कार्यक्रम गतिविधि किया जा रहा हैं, इस अभीयान के अंतर्गत प्रथम चरण में 7 जनवरी से 22जनवरी 2024 तक डोर टू डोर घर घर जा कर संभावित टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का सर्वें कर व व्योवृद्ध का देख भाल किया किया गया हैं, अभियान के दौरान दूसरे चरण 23 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 सर्वें से प्राप्त संभावित मरीजों का ट्रूनाट टेस्ट चेस्ट एक्सरे, बलगम (खखार)जाँच स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया जाना हैं, तीसरे चरण 1मार्च से 15 मार्च में जनभागीदारी प्रचार प्रसार कर टीबी एवं कुष्ठ मरीजों व व्यो वृद्ध को दवाई इलाज शुरू करना एवं ग्राम वनरेबल ग्रुपों के मध्य आस आप स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना है, चौथा एवं अंतिम चरण 16मार्च से 23 मार्च 2024 अंतिम रिपोर्टिंग एवं जन भागीदारी प्रचार प्रसार किया जाना प्रस्तावित हैं,
यह अभियान के अंतर्गत नये संभावित एवं पूर्व में उपचारित टीबी कुष्ठ मरीजों व्योवृद्ध को खोज कर सभांवित को जाँच एवं इलाज किया जाना हैं जिससे टीबी के मरीजों को पता लगाया जा सकें व समय में इलाज किया जा सकें.वनरेबल (असुरक्षित समूह) में शराब का सेवन करने वाले, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध, शुगर से ग्रसित व्यक्ति, पूर्व उपचारित मरीज, अन्य बीमारियों से ग्रसित इत्यादि साजा ब्लॉक में अभी सर्वे के दौरान 39206 वनरेबल(असुरक्षित समूह)ग्रुप प्राप्त हुवा हैं ट्रू-नाट एवं चेस्ट एक्सरे अन्य जाँच 320 लोगों का किया जा चुका हैं जिसमें 17 नये मरीज भी सर्वे के दौरान प्राप्त हुवा हैं. श्री रुद्रेश अग्रवाल थान खम्हरिया के द्वारा लगातार टीबी के मरीजों को पोषण खाद्य सामान उपलब्ध कर सहयोग कर रहा हैं जो यह टीबी मुक्त भारत अभियान में मिल का का पत्थर साबित हो रहा है. इस प्रकार सराहनीय कार्य को आसपास सहित पूरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिला प्रशासन सहित राज्य उत्सव, स्वास्थ्य मंत्री से भी सम्मानित किया जा चुका है, रूद्रेश अग्रवाल पिछले कई वर्षों से निसहाय गरीब व्यक्तियों को खाद्य सामान इलाज में सहयोग ठंड में कंबल वितरण निशक्त व्योवृद्ध व बिना माता पिता असहाय बच्चों का देखभाल सहयोग करते आ रहा हैं. इस प्रकार की सामाजिक कार्य बहुत ही सराहनीय हैं जो आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुवा हैं,उक्त
कार्यक्रम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.रश्मि सिंह ठाकुर,डॉ प्रियंका श्रवण,डॉ मनीष ठाकुर,डॉ कल्पना अग्रवाल, रुद्रेश अग्रवाल,अनिल सिघानिया, नरसिंग चंद्राकर, ईश्वर अग्रवाल,शुभम, अंशु अग्रवाल,साजा ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पुरन दास, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर गुलाब साहू, ब्लॉक समन्वय मितानिन कार्यक्रम श्रीमती सपना चौबे, बलदाऊ सिंह राजपुत, समस्त मितानिन ट्रैनर, सहित समस्त मितानिन बहने उपस्थित थे ।