शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:–दिनांक 04/01/2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जगन्नाथपुर पारसपारा बाल साय उरांव के घर के पास लावारिस हालत में पत्थर कोयला पड़ा हुआ है जो मौके पर जाकर देखा गया करीब 12 किवंटल पत्थर कोयला कीमती ₹ 7200 का लावारिस हालत में पड़ा मिला जिसे मौके पर जप्त किया जाकर चौकी परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया जाकर। इस्तगासा क्रमांक 02/2025 धारा 106 बी.एन.एस.एस. अन्तर्गत कार्यवाही किया गया । इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि. योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा आरक्षक अशोक कनौजिया, सैनिक विकास सिंह सक्रिय रहे।