आपको बता दूं कि इन दिनों सरगुजा के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है बीते रात जशपुर वनमंडल की ओर से 35 हाथियों का दल विचरण करते सरगुजा के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के कुदर जंगल में आ पहुंचा कुदर जंगल से हाथियों का दल बिछड़ गया और वापस हो कर जशपुर वनमंडल के कैलाश गुफा में 20 हाथियों का दल विचरण कर रहा है
तो वही तीन हाथियों का दल वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा होते हुए अंबिकापुर रेंज के मालगांव में विचरण कर रहे हैं
तो वही एक बारह हाथियों का दल गढ़ पहाड़ में विचरण कर रहा है
फसलों को भी रौंदा किसानो का हुआ नुकसान
वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा में किसानों के गेहूं, सरसों की लहलहती फसलों को भी हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजरमुड़ा में किसान अब्दुल मलिक के गेहूं की फसल को हाथियों के एक दल ने नुकसान पहुंचाया है।
वन विभाग की टीम कर रही लगातार मॉनिटरिंग
वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा में रेंजर राज बहादुर दरोगा एन डी वर्मा सिपाही अलवीन कुजूर अवधेश,कुबेर, परवीन मौजूद रहे।