राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के खेल महाकुंभ 2024-25 के अंतर्गत ईडर तालुका स्तर की अंडर 17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता रविवार 5 जनवरी को उम्मेदगढ़ हाई स्कूल में आयोजित की गई जिसमें श्रीमती एम. जे.मेवाड़ा शिवशक्ति विद्यामंदिर,दियोली की बहनों की टीम विजेता रही और अब शनिवार 18 जनवरी को जिला स्तर पर इडर तालुका का प्रतिनिधित्व करेगी। दियोली हाईस्कूल के विद्यार्थियों को जिला स्तर पर भी टॉप करने पर प्राचार्य संदीप भाई पटेल, प्रशिक्षक एवं शिक्षक जगदीशभाई पटेल एवं विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी और शुभ कामना भी दी।