बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
शासकीय प्राथमिक शाला सुरकी में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार डेहरे के पिता जी गजेंद्र कुमार डेहरे सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरकी निवासी ने कृष्णा कुमार सिन्हा प्रधान पाठक से प्रेरित होकर शासकीय प्राथमिक शाला में 4 नग कुर्सी भेंट किया गया। जिसमें शाला के प्रधान पाठक और शिक्षकों ने डेहरे सर जी को खुर्सी दान के लिए बहुत बहुत बधाई और भविष्य में शाला परिवार को इसी प्रकार से सहयोग प्रदान करते रहने के लिए विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य आगर दास डेहरे,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष जगन्नाथ मार्कण्डेय, शाला के मार्गदर्शक कलाराम बंजारे, प्रधान पाठक कृष्णा कुमार सिन्हा, प्रधान पाठक डूमनलाल साहू, प्रधान पाठक अरविंद कुमार सगर, जलेश्वर दास मानिकपुरी,रामचेत पाल शिक्षक, टिकेंद्र बंजारे, संसदीय आडील, आदि उपस्थित थे।