बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
गंगालुर मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ कैंप के सामने सुरेश चंद्राकर ने वन और राजस्व की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया था। प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया।
इस कार्रवाई में वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका का अमला और पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम मौजूद थी।
हत्या का मामला:
पत्रकार मुकेश की हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। मुकेश की हत्या के मामले में सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है। हत्या के बाद से प्रशासन पर लगातार दबाव था कि वह आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
अवैध निर्माण पर प्रशासन का सख्त रुख:
सूत्रों के मुताबिक, सुरेश चंद्राकर ने गंगालुर मार्ग पर वन और राजस्व की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था। इस भूमि पर उसने बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जब यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, तो कार्रवाई की गई।