शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की छात्राएं
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद एससी सूक्ष्म जीव विज्ञान की छात्रा कुमारी खिलौना गुप्ता ने 73.45 प्रतिशत के साथ पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय की प्रवीणता मेरिट सूची 2024 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । सुश्री खिलौना अपने एमएससी के बाद के बाद सीएसआईआर नेट की तैयारी एवं बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कर रही हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार,ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रवणता सूची में स्थान प्राप्त करना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है जिसके लिए उन्होंने छात्र एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग को बधाई दी इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ स्वेतलाना नागल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित होने के कारण इस कन्या महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जैसे उन्नत उपकरण एवं संसाधनों का अभाव है परंतु हर वर्ष छात्राएं प्रवीणता सूची में अपना स्थान बना कर साबित कर रही हैं कि सही प्रयास एवं जुनून से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है । वर्ष 2020 से प्रारंभ एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान के प्रथम बैच 2022 से सुश्री प्रेरणा कापसे गोल्ड मेडलिस्ट ने प्रवीणता सूची में प्रथम एवं सुश्री डिकेश्वरी साहू ने पांचवा स्थान प्राप्त किया था वर्ष 2023 में कुमारी साक्षी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय प्रवणता सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया और इस वर्ष कुमारी खिलौना गुप्ता ने यह सफलता पाई है तुम्हारी खिलौना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सरस्वती वर्मा श्री ओम प्रकाश पटेल डॉ मनोज कुमार शर्मा श्री अरविंद साहू श्री खगेश्वर प्रसाद, सुश्री प्रेरणा कापसे समस्त प्राध्यापकों अतिथि व्याख्याताओं एवं जन भागीदारी शिक्षकों ने बधाई दी।
फोटो