200 मीटर दौंड सब जूनियर में ज्योति निषाद, जूनियर में तारिणी साहू व सीनियर में डूमेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला पैरा स्पोर्ट्स संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा जिला स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2025 को स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित किया गया। अध्यक्ष निरंजन साहू ने बताया कि महासमुंद जिले के खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में विभिन्न खेलों में शामिल हुए, जिसमें दृष्टिबाधित वर्ग टी 11 एवं अल्प दृष्टिबाधित वर्ग टी 12 में 100मीटर, 200मीटर, 400 मीटर दौड़, तवा फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद शामिल किया गया। अस्थिबाधित वर्ग टी -34, 42, 44, 47 में 100मीटर, 200मीटर , 400मीटर, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक एवं लंबीकूद शामिल किया गया। आयोजन का उद्घाटन समारोह में नरेंद्र गिरी सांसद प्रतिनिधि महासमुंद, पारस चोपड़ा डॉ. अनुसुइया अग्रवाल, विपिन बिहारी महंती, सुनील श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अतिथियों ने 100मीटर दौड़ को हरि झंडी दिखाकर खेल प्रारंभ किया। नरेंद्र गिरी ने बच्चों को उनके छुपे हुए प्रतिभा को निखारने के लिए संस्था के कार्य को सराहनीय बताया, पारस चोपड़ा ने खिलाड़ियों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर ईश्वरी निषाद ने तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत का नाम रौशन किए हैं जो बहुत ही गर्व की बात हैं बताया गया। समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, विपिन बिहारी महंती ने विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने खेल को जीवन का अंग बताया और खेल के साथ साथ पढ़ाई करने के लिए कहा, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने एवं जिले का नाम रौशन करने शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के परिणाम – दृष्टिबाधित वर्ग 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नीलम, द्वितीय स्थान देवमोति ने प्राप्त किया, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ममता ध्रुव, द्वितीय तारिणी साहू ने प्राप्त किया, सीनियर महिला वर्ग में प्रथम स्थान डूमेश्वरी साहू ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लक्की यादव, द्वितीय स्थान टिकेश्वर जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान नोशन पटेल, द्वितीय स्थान ईशान भोई, सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान तुषार गिरी गोस्वामी, द्वितीय स्थान यखिल ने प्राप्त किया। टी 44 बालक वर्ग 100मीटर दौड़ जूनियर में प्रथम स्थान राजेश कुमार , द्वितीय स्थान धीरज ने प्राप्त किया। लंबीकूद सब जूनियर में प्रथम स्थान हेमराज। टी 11 400मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम लक्की यादव द्वितीय त्रिलोक ने प्राप्त किया। भालाफेंक जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान राजेश कुमार, द्वितीय स्थान मुकेश, सीनियर पुरुष में प्रथम स्थान संजय पैकरा ने प्राप्त किया। तवा फेंक सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अनिल निषाद, द्वितीय स्थान संजय पैकरा ने प्राप्त किया। टी 11 200मीटर दौड़ बालिका सब जूनियर में प्रथम ज्योति निषाद, द्वितीय ममता, जूनियर में प्रथम तारिणी साहू, सीनियर में प्रथम डूमेस्वरी ने प्राप्त किया। टी 44 बालिका वर्ग 100मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान संगम निषाद ने प्राप्त किया। भाला फेंक जूनियर में प्रथम भानुप्रिया, टी 54 सीनियर बिंदा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टी 44 बालिका वर्ग तवाफेंक सब सीनियर में प्रथम स्थान बालमोती द्वितीय लछवंतीन ने प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हेमा निषाद द्वितीय स्थान भानुप्रिया ने प्राप्त किया। टी 54 सीनियर महिला वर्ग तवाफेंक में प्रथम स्थान सूरजो यादव, द्वितीय स्थान कुंती धीवर ने प्राप्त किया। जिले के चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कोटा स्टेडियम रायपुर में दिनांक 03 से 05 जनवरी 2025 तक शामिल कराया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक हिरेंद्र कुमार साहू, अंजनी साहू, रामेश्वरी दीवान, वेदराम रात्रे, मुकेश कुमार निषाद, नम्रता चंद्राकर, मनोरमा स्वाई, अनिता निर्मलकर, तुलसी साहू, संजय पैकरा, सोना राजवाड़े, वरुण निषाद, रश्मि साहू, पुष्पा पटेल, ललिता साहू, ललिता नागेश, भूमिका यादव, पिंकी यादव, लोकनाथ धृतलहरे, नरोत्तम बघेल, विपिन बिहारी, सुनील श्रीवास्तव का सहयोग रहा।
फोटो