
नरेश कुर्रे के नेतृत्व में दर्री जोन में मनाया गया गुरुघासीदास जयंती एवम् एकदिवसीय मेला सतनामी युवा संगठन जोन दर्री के सभी युवा साथी द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड (पंजाब बैंक के सामने ) में 30/12/2024 को बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह और मेला का आयोजन किया गया जिसमे सभी युवा साथी शंभु कुर्रे,मोहन कुर्रे,यशवंत सोनकर,सुनील डाहीरे ,अखिलेश बंजारे,राजा बंजारे,मुरारी लहरे,लाखन डहरिया,प्रवीण घृतलहरे ,ओंकार बंजारे,महेश भास्कर,जसप्रीत कुर्रे,उपेश जांगड़े,रमेश जांगड़े, वीरेंद्र जोशी,नीतीश मिरी,धर्मेंद्र मिरी,डेविड खंडे और आर .एल.बनर्जी , अजय सोनवानी, एस.आर भारती ,सतेन्द्र डहरिया,नरेंद्र देवगन, झीलन कुर्रे, जानू कुर्रे, अशोक कुर्रे,का भरपूर सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा इस कार्यक्रम में पंथी नृत्य मुख्य आकर्षण बिंदु रहा जिसमे पूरा समाज आनंदित हुआ समाज के सभी लोगो का धन्यवाद जिन्होंने हमे इस कार्यक्रम को करने में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सहयोग किया ।नरेश कुरे एवम् टीम को पूरा समाज में हर छोटे बड़े कार्य के लिय जाना जाता है ।