बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नए वर्ष के उपलक्ष्य में साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर नगर पंचायत साजा के वार्ड क्र.07 में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत स्वच्छता सामग्री सूखा कचरा, गीला कचरा के संग्रहन के लिए डस्टबिन का वितरण किया l इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने से नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है।हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है। जबकि नीले रंग के डस्टबिन में प्लास्टिक, बोतल, कागज, कप-प्लेट, पैकेट, डिब्बे आदि को डालना है। आगे विधायक ईश्वर साहू ने कहा की हम सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की l विधायक श्री साहू ने कहा कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये।स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरूरत है। इस दौरान प्रमुख रूप से बुलाक साहू मंडल अध्यक्ष ,बिसरू साहू महामंत्री रोहित राजपूत ,मूलचंद शर्मा जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,हरिशंकर तिवारी पूर्व नगर,पंचायत अध्यक्ष ,धरमचंद जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष,हनुमंत साहू , नारद देवांगन ,अरुण वर्मा ,कमल राठी
आयुष शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा
राधे वर्मा ,लक्ष्मीकांत वर्मा ,विजेंद्र चतुर्वेदी ,लारा यादव ,नारद साहू दुर्गा गोयल ,आशीष वर्मा
कमल राजपूत ,शोभा साहू ,जितेंद्र पवार
राघवेंद्र राजपूत ,नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।