महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुंद के पूर्व विधायक स्व. अग्नि चंद्राकर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष में एवं महासमुंद के पूर्व सांसद स्व.पवन दीवान जी की जन्म जयंती के अवसर पर महासमुंद गांधी कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।महासमुंद विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले स्व.अग्नि चंद्राकर जी के महासमुंद विधानसभा में किए गए विकास के कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई अग्नि चंद्राकर जी ने लगातार 6 बार कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट प्राप्त किताब और 30 सालों में तीन बार विजय प्राप्त कर प्रतिनिधित्व किया महासमुंद के विकास में उन्होंने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया अनेकों कार्यों के साथ-साथ सिंचाई परियोजना एवं नहर निर्माण एवं समस्त विकास कार्यों को विकास का उनकी ही कार्यकाल की देन है साथ ही साथ पूर्व सांसद स्व. पवन दीवान जी के कार्यों को याद करके महासमुंद कांग्रेस भवन में डॉ. रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष,सुनील शर्मा प्रभारी महामंत्री,संजय शर्मा पूर्व प्रभारी महामंत्री,खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष, दाऊलाल चंद्राकर प्रमोद चंद्राकर जिला अध्यक्ष वनोपज,सोमेश दवे,गौरव चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक सिंह,ममता चंद्राकर,मोती साहू,लीलू साहू,मेहुल सूचक,किस लाल साहू,हर्षित चंद्राकर,आरिफ बेग,बलदाऊ बंदे,भानु सोनी एवं अन्य कांग्रेस जनों ने अग्नि भैया वा पवन दीवान जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।
फोटो