गोरेलाल बर्मन लोक सिंगार कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुंद जिले पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मड़ाई मेला महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दे मड़ई-मेला का ग्रामीण पर्व छत्तीसगढ़ की ग्रामीण जीवन व त्योहार का प्रतिबिंब रहता है।
मड़ई मेले में रिश्तेदार, सगा-संबंधी निमंत्रण मिलने पर आते ऐसे आयोजन से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को युवाओं के बीच परिचय कराने में सहायक होते हैं। इस मड़ई मेले के आयोजन में मुख्य रूप से मुकेश यादव जनपद उपाध्यक्ष, रतनलाल ध्रुव सरपंच, लोकनाथ नायक ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, गौरव चंद्राकर पूर्व उप सरपंच, जगत देव पूर्व सरपंच जामपाली , कौशल रोहिल्ला युवा नेता, राजा राम राते ,लाल राम नाग सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत राउत नाचा के द्वारा भव्य नित्य मनमोहक प्रस्तुति कर किया गया। राउत नाचा कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश यादव भी थिरके। इस मड़ई मेला आयोजन रात्रि कालीन में गोरेलाल बर्मन लोक सिंगार सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम के द्वारा भव्य छत्तीसगढ़ संस्कृति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसे देखने हजारों के तादाद में ग्रामीण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विकास समिति के माधव लाल साहू, राम प्यार मधुकर, राधेश्याम पटेल, नरेंद्र पटेल, टीकाराम पटेल,भगवानदास, श्रवण बंजारे, एवन लाल वस्त्रकर, सरोज बंजारे, सहित ग्रामीण जनों का विशेष सहयोग रहा है
फोटो संलग्न