अनूपपुर (ब्यूरो)
जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने सीआईसी रेल सेक्शन में रेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही कुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग की है उन्होंने अपना पत्र प्रधानमंत्री,रेल मंत्री एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि सीआईसी रेल सेक्शन अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोनल मुख्यालय बिलासपुर (छ.ग.) के अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन जो छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी छोर में स्थित आदिवासी बाहूल्य पिछड़ा क्षेत्र है,अंचल में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग लगातार स्थानीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरन्तर की जा रही है।उसी तारतम्य में इस आदिवासी बाहूल्य पिछड़े क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने मांग की है कि अम्बिकापुर में पूर्व से स्वीकृत वाशिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारंभ कराया जाय।छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुए लगभग 25 वर्ष होने को आ रहा है,अम्बिकापुर एवं चिरमिरी से एक मात्र सवारी गाड़ी अम्बिकापुर-दुर्ग के मध्य विगत 20 वर्षों से चल रही है,इसी तरह चिरमिरी-बिलासपुर के मध्य एक साधारण सवारी गाड़ी विगत 35 वर्षों से चल रही है,नये राज्य के निर्माण के 25 वर्ष गुजर जाने के बाद भी इस आदिवासी बाहूल्य पिछड़े क्षेत्र में आबादी का विस्तार भी हुआ है, इस अंचल के लोगो को राज्य की राजधानी रायपुर विभागीय कार्यों,अन्य आवश्यक कार्यों,व्यवसायिक प्रयोजन से रायपुर में आवागमन के साथ एवं चिकित्सीय सुविधाओं व व्यापारिक कार्यों के वजह से उत्तरी छत्तीसगढ़ के लोगों का क्रमशः बिलासपुर-रायपुर- नागपुर आना-जाना बना रहता है।इसलिए बिलासपुर जोनल मुख्यालय द्वारा पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव अनुसार अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य पूर्व के समय से प्रस्तावित इन्टरसिटी एक्सप्रेस को अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये। अम्बिकापुर से नागपुर के मध्य एक द्रुतगामी एक्सप्रेस ट्रेन नियमित रूप से चलायी जावे,वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर विस्तारइतयपुर इतवारी तक किया जाये,गोंदिया-बरौनी का विस्तार नागपुरटर इतवारी तक किया जाये।नागपुर से शहडोल के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्थामा साथ अम्बिकापुर तक किया जाये।अम्बिकापुर से निजामुद्दीन के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाये।देश के विभिन्न स्थलों से प्रयागराज में प्रस्तावित कुम्भ को ध्यान में रखकर भारत सरकार,रेल मंत्रालय द्वारा कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की सुविधाए उपलब्ध करायी जा रही है,उसी तारतम्य में अम्बिकापुर से प्रयागराज,वाराणसी,गोरखपुर,अयोध्या के लिए सप्ताह में दो-दो दिन कुम्भ स्पेशल ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।वर्षों से प्रस्तावित अम्बिकापुर-बरवाडीह, अम्बिकापुर-रेणुकोट रेल लाईन का निर्माण कार्य बजट की स्वीकृति प्रदान करते हुए अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये।अनूपपुर में अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत रेल्वे स्टेशन के नवीनीकरण के कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अन्दर एवं प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 3 एवं 4 को जोड़ने वाली नये प्रस्तावित एफओबी (लिफ्ट एवं रैम्प सहित) अविलम्ब निर्माण कार्य प्रांरभ कराया जाये,साथ ही निर्माणाधीन बी के.-61 रोड ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के अनुरूप आवश्यकतानुसार समय-सीमा में शीघ्र पूर्ण कराया जाये।अनूपपुर जीआरपी चौकी को थाने का दर्जा एवं प्रस्तावित अनूपपुर में शीघ्र अतिशीघ्र रेल्वे मजिस्ट्रेट की पदस्थापना किया जाये,साथ ही प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर से निजामुद्दीन के मध्य अविलम्ब प्रारंभ कराया जावे।अनूपपुर में प्लेटफार्म क्रमांक 5 का निर्माण अविलम्ब प्रारंभ करते हुए रेल्वे स्टेशन का नया इन्ट्री गेट एवं रेल्वे का टिकट काउन्टर शीघ्र बनवाया जाये।पुरानी वेस्ट केबिन से अनूपपुर शहर को जोड़ने वाली सड़क का अविलम्ब निर्माण प्रारंभ कराया जाये साथ ही अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में क्लॉक रूम की व्यवस्था अविलम्ब कराया जाये।उपरोक्त सुविधाएँ अंचल के रेल सुविधाओं के विकास में एक आवश्यक कदम है,इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर अंचल को नई सौगातो से उपकृत करने की कृपा करें।