शिक्षकों एवं पालकों ने उन्हे दी बधाई
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला विकास खंड पिथौरा जिला महासमुन्द में अध्ययनरत 6 से 8 वीं तक के स्कूली बच्चों ने आज 31 दिसंबर 2924 को पाक्षिक हिंदी दीवार पत्रिका वाल मैगजीन बच्चों की दुनिया का शिक्षकों के मार्गदर्शन में एवं उत्साह पूर्ण माहौल में प्रकाशन किया।
इस नवाचारी पहल का यह यह अंक 11 एवं 9 वें वर्ष है।
बच्चों की इस सराहनीय पहल की प्रधान पाठक छबिराम पटेल,शिक्षक मोहित राम पटेल, मुकेश कुमार सिन्हा, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती कुसुम लता कुर्रे, शिक्षक विजय कुमार अनंत,किरण ठाकुर,ज्योति शुक्ला, रोहिणी सिन्हा तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर, उपाध्यक्ष तिलक राम दीवान,वरिष्ठ सदस्य काशीराम दीवान ,श्रीमती पालकी दीवान, रूखमणी दीवान, मनोज दीवान,देवनाथ दीवान, भानूरान ठाकुर,मेलाराम ठाकुर आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।
फोटो