बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बागबाहरा नगर विश्रामगृह में सनातन धर्म प्रेमियों एवं हिंदू संगठन से जुड़े हुए सभी सामाजिक जनों का एक विशेष बैठक आहूत की गई थी l जिसमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस को उत्सव के रूप में मनाने हेतु विशेष चर्चा की गई l इस वर्ष भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा दिवस 11 जनवरी 2025 को पूरे भारतवर्ष में भव्यता एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगाl इसी कड़ी में कल की विशेष बैठक आहूत की गई थी ,साथ ही साथ बागबाहरा नगर के हृदय स्थल में प्रस्तावित भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु भूमि का विधि मान्य ढंग से पंडितों की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न कराया जाना है l इस हेतु उपस्थित जनों ने अपने विचार रखें एवं पूरे नगर एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों के सहयोग से एवं सानिध्य से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया l उक्त दिवस के दिन भूमि पूजन पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा l जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सभी माता बहनों बुजुर्गों युवा साथियों एवं छोटे-छोटे बच्चों की उपस्थिति प्रभु चरणों में अपेक्षित है l कार्यक्रम को संपादन करने हेतु मंदिर चलो समिति जिसका पंजीयन पूरे नगर के सनातनी भाइयों को ध्यान में रखकर सनातन धर्म जागरण सेवा समिति के रूप में कराया गया है l एवं मातृशक्ति महिला समूह के साथ-साथ सभी हिंदूवादी अनुसांगिक संगठनों को दी गई है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर चलो समिति के संरक्षक श्री नरेश चंद्राकर ,श्री विनोद यादव , अध्यक्ष श्री दुर्गा वस्त्रकर , हरमीत बग्गा , देव पटेल , कौशल साहू , अनिल कुमार चक्रधारी,संतोष सोनवानी, राजेश नायक , विद्या प्रसाद चंद्राकर , लखन साहू महेश वैष्णो , अमिताभ जैन नंदू सोनी , अजय अटपट्टू , सत्येंद्र सिंह आदि सनातनी भाई मौजूद रहे l
फोटो