कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश
जनसुनवाई में 37 आवेदकों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्याएं
अनूपपुर 31 दिसंबर 2024- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा केंद्र में अधिसूचित सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही अधिकारी प्राप्त करें। ऑफलाइन मोड पर कोई भी आवेदन स्वीकार न करें तथा यदि ऐसे आवेदन प्राप्त होते हैं तो आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन देने हेतु समझाईश भी दी जाए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कराकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के समक्ष 37 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सिलवारी टोला निवासी श्री संतोष कुमार बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, जिले के ग्राम पंचायत गोड़ारू निवासी श्री रोहित कुमार जायसवाल ने ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा खेत तालाब योजना अंतर्गत फर्जी मस्टर रोल निकालने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम बसनिहा निवासी श्री कल्याण सिंह ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी श्री रामप्रकाश पटेल ने राजस्व संबंधी नकल प्रदाय किए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम अमलई निवासी बिजोड़हिन केवट ने बी.पी.एल. कार्ड बनवाए जाने, जमुना कालरी अनूपपुर निवासी श्री विष्णु सिंह कुशवाहा ने भूमि के नक्शे में सुधार किए जाने सहित अन्य आवेदकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।