राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के इडर स्थित के.एम.पटेल विद्या मंदिर की शिक्षिका विनाबेन डी.गढ़वी ने सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जिसमें स्कूल के छात्रों ने स्कूल के मैदान और स्कूल के बाहर पड़ी खाली प्लास्टिक की बोतलें और बैग एकत्र किए और उन्हें दिए। रीसाइक्लिंग के लिए ।

आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए वीणाबेन गढ़वी को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ दिनांक – 29 दिसंबर रविवार को
सर्व शिक्षा अभियान के पूर्व सचिव महेश मेहता, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव पुलकित जोशी ने रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया, तो स्कूल के प्रिंसिपल किरणकुमार जे पटेल और स्कूल प्रबंधन टीम ने वीणाबेन डी. गढ़वी को बधाई दी .