राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
माधव चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्लास्टिक मुक्त विद्यालय अभियान के तहत रविवार 29 दिसंबर 2024 को गांधीनगर में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। गुजरात राज्य के 160 शिक्षकों ने तीन लाख के अलावा बेकार प्लास्टिक को बेकार बोतलों में भरकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। जिसके तहत वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड प्रमाण पत्र एवं पदक वितरण समारोह में पूर्व शिक्षा निदेशक एम. के.रावल,एम.पी मेहता,सचिव टोमो शिक्षा, पुलकित जोशी सहायक सचिव गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन गांधीनगर, डेड्रीम फिल्म निर्माता नरेशभाई प्रजापति, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जीतेंद्रभाई वाजा, निपाबेन, सुरेशभाई ठक्कर, राकेशभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें साबरकांठा जिला साबरकांठा की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती एम.जे.मेवाड़ा शिवशक्ति विद्यामंदिर, दियोली विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने प्रभारी प्राचार्य संदीपभाई पटेल के सहयोग से बेकार प्लास्टिक को बेकार बोतलों में भरकर प्लास्टिक मुक्त विद्यालय बनाने का प्रयास किया। इन बोतलों का उपयोग बर्बादी की बजाय बच्चों के शिक्षण कार्य में किया जाता था। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. विद्यालय परिवार एवं न्यासी मंडल के पदाधिकारियों द्वारा संदीप पटेल का अभिनंदन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अभियान के प्रणेता मिनेशभाई प्रजापति द्वारा किया गया।