महासमुंद
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार आज समाज कल्याण विभाग महासमुंद एवं आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह द्वारा ग्राम सागरपाली एवं भौरादादर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह अवसर पर शिविर के स्वयं सेवकों और उपस्थित ग्रामीणों को दिलाया नशामुक्ति का शपथ ।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवकों और उपस्थित ग्रामीणों को विजय सिन्हा (समाज कल्याण विभाग) महासमुंद द्वारा संबोधित करते हुए वर्तमान में देश के लिए सबसे बड़ी समस्या नशापान को बताया । जिससे निजात पाने शासन प्रशासन द्वारा अनेक अभियान भी संचालित की जा रही हैं ।
भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा शासन द्वारा गांव-गांव में भारत माता वाहिनी गठन किया जा रहा है । जिसके माध्यम से भारत माता वाहिनी के माताएं बहनों द्वारा गांव-गांव में अवैध शराब विक्रय एवं अन्य मादक द्रव्यों के अवैध विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर गांव में शांति का माहौल स्थापित किया जा रहा है ।यदि आपके गांव में भारत माता वाहिनी का गठन नहीं हुआ है तो आप लोग भी भारत माता वाहिनी का गठन कर गांव में अवैध मादक द्रव्यों पर प्रतिबंध लगाकर गांव में शांति का माहौल स्थापित कर सकते है
सिन्हा ने आगे कहा कोई भी कार्य सर्वप्रथम हम स्वयं और अपने परिवार से ही शुरू करें तो सभी कार्य संभव है ।जब तक हम नशापान से दूर ना रहे, तब तक अन्य लोगों को हम नशामुक्ति के लिए प्रेरित नहीं कर सकते।आपके परिवार में यदि कोई सदस्य नशापन करते हैं तो उन्हें समझाइए की नशापन से घर परिवार बर्बाद होती है ।आप पढ़े लिखे हो और घर में पढ़े लिखे लोगों की बात मानी भी जाती है ।आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के संयोजक दुखनाशन प्रधान द्वारा शराब सेवन से समाज पर पड़ता दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा न चाहते हुए भी यदि कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसका मूल कारण शराब सेवन (नशापन) है । जब व्यक्ति में अत्यधिक नशा चढ़ जाता है तो उसे यह ज्ञात नहीं होता कि उसके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है ,सही है ,या गलत है ।भला कौन व्यक्ति अपने माता-पिता एवं बीवी बच्चों की निर्मम हत्या करता ।शराब (नशापान)से दूर रहने और अपराधी बनने से बचने के लिए कहा । जैसे कोई व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता ,ठीक उसी प्रकार जन्म से कोई व्यक्ति शराबी नहीं होता ।शराब सेवन की पुरातन प्रथा को जब तक हम पूर्ण रूप से समाप्त नहीं कर देते तब तक हमें यह अभिशाप से छुटकारा नहीं मिलेगी ।जिसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी पड़ेगी । इस शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो सीखा अपने -अपने दिनचर्या में यदि शामिल कर लिए तो आपके परिवार के साथ-साथ गांव में भी सुधार आ सकती है आप लोगों ने सही रास्ता चुन लिया तो देश को बदलते देर नहीं लगेगी ।क्योंकि हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा ।आगे उन्होंने कहा यदि आपको शराब सेवन या अन्य नशापन करने के लिए कोई कहे तो आप उनको मना कर दीजिए और उसके साथ-साथ उनसे मित्रता ही समाप्त कर लीजिए ।
जो लोग आज आपको नशापन के लिए प्रेरित कर रहे हैं कल वही लोग आपके बर्बादी पर हसेंगे ।एक विद्यार्थी का कर्तव्य विद्याध्ययन होता है, यदि आप अपना पूरा समय विद्याध्ययन में लगाते हैं तो बुरी संगत, नशापान तथा अन्य कार्य के लिए आपको समय ही नहीं मिलेगा ।शिविर के समापन समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया ।श्री विजय सिन्हा समाज कल्याण विभाग महासमुंद एवं दुखनाशन प्रधान संयोजक आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह की व्याख्यान सुन ग्राम भौरादादर में दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर के 100 राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवक एवं ग्राम सागरपाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के 70 राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवकों सहित ग्राम भौरादादर एवं ग्राम सागरपाली के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से नशामुक्ति का संकल्प लिया ।
नशामुक्ति संकल्प लिए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवकों को समाज कल्याण विभाग महासमुंद एवं आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह द्वारा एक-एक पेन प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समापन समारोह के अतिथिगण, प्राचार्य दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर , प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली , गुरुजन, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक सहित ग्रामीणजन,समाज कल्याण विभाग से विजय सिन्हा ,वृंदावन पटेल एवं आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह संयोजक दुखनाशन प्रधान, उपाध्यक्ष तिलकराम पटेल आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह मौजुद रहें|
फोटो