बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देशन में सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम द्वारा ग्राम तमलापल्ली में डाक चौपाल लगाकर डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र इत्यादि से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
इसके अलावा शासन की समस्त योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता की उपयोगिता को विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को बताया गया एवं अनिवार्य रूप से बैंक खाता खुलवाने एवं आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया।