बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
प्रति वर्ष की भांति अपने गृह ग्राम मजगाँव में गुरु घासीदास की 268वी जयंती में युवा नेता दाऊ सोनू साहू शामिल हुए और सतनामी समाज के वरिष्ठजनों के साथ गुरु घासीदास व जैतखाम की पूजा-अर्चना कर समस्त ग्राम वासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। और ज्ञान के गंगा पंथी पार्टी के कलाकारों ने मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। सोनू दाऊ ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर लोगों को एकजुटता का मार्ग दिखाया है, जो आज सार्थक नजर आ रहा है। उन्होंने बाबा के बताए सत्य के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। बाबा के बताए सत्य के मार्ग में चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं। सत्कर्म मनखे मनखे एक समान जात पात के कुछ नहीं है निशान के संदेश को बताया। इस अवसर पर ग्राम पटेल दिनेश साहू, हरिकिशन कुर्र, नूतन साहू सरपंच, राजमहंत पं मानसिंग आनंद, दौवाराम साहू, कुमारधार आनंद, राजकुमार आनंद, मनोहर लहरिया,भारत आनंद, बुधारू जांगड़े, राजा आनंद, चीनू आनंद, फलित जांगड़े, राजेंद्र जांगड़े, नंदकुमार, सत्तू, सेऊक, किशुन,असकरण, जितेंद्र, धनराज, जगमोहन, नकुल, कृष्णा, रामा,पन्नालाल, प्रमुख रूप से ज्ञान के गंगा पंथी पार्टी सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।