बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
शासकीय पंण्डित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा विशेष शिविर 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक शासकीय हाई स्कूल लोलेसरा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर का विषय युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा था । शिविर में महाविद्यालय इकाई के लगभग 45 स्वंयसेवको ने प्राचार्य श्रीमति वीणा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र बारले तथा शिविर प्रभारी प्रो. डाक्टर ज्योति प्रभात राना तथा सुश्री पून्नीबाई कैवर्त सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
इस आवासीय शिविर में रहकर स्वंयसेवको ने अनेक विषयों को लेकर कार्य किए जिसमें मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, शिक्षा, नशामुक्ति जैसे अनेक विषयों पर नारा लेखन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक करने का कार्य किया स्वंयसेवको ने अपने बेहतरीन अंदाज में अनेक विषयों पर जैसे नारी सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, साइबर सुरक्षा जैसे अनेक मुख्य बिन्दुओं पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तथा समूह गायन के माध्यम से अपने विचारों को ग्रामवासियों के बीच रखने का कार्य किया ।
स्वयंसेवकों ने शिविर ग्राम लोलेसरा के चौक चौराहों तथा तालाबों पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को अस्वच्छता के दुष्परिणामों के विषय में जागरूकत किया स्वंयसेवको के इस अद्भुत कार्य को देखकर ग्रामवासियों में हर्ष फैल गया ।
स्वंयसेवको ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई बेमेतरा के स्वंयसेवको दिनभर के गतिविधियों से निवृत्त होकर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन करते थे जिसमें छतीसगढ़ के अपनी पुरानी भुले बिसरे गीतो के माध्यम से छतीसगढ़ी संस्कृति को पुनः जीवित करने का कार्य करते हुए लोगो को अपने संस्कृति पर गर्व करने का संदेश देते थे जिसमें छतीसगढ़ की बेहद लोकप्रिय गम्मत नाचा के माध्यम से लोगो को हंसी से लोटपोट करते थे वहीं उनका अंत अत्यंत भावविभोर हृदयस्पर्शी संदेश के साथ लोगों को हृदय में छाप छोड़ते थे जिनका ग्रामवासियों आनंद पूर्वक लुफ्त उठाते थे । वहीं छतीसगढ़ की पुरानी लोकगीत कर्मा, ददरिया,सुवा, पंथी, बसदेवा और राउत नाचा जैसे गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का मंच पर मंचन करतें थे ।उपरोक्त कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र मे क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्र के महनीय विभूतियों का आगमन होता था जो अपनी अमूल्य विचारों से स्वंयसेवको को मार्गदर्शन प्रदान करते थे । कार्यक्रम के षष्ठम दिवस पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डाॅं जिनेन्द्र दीवान तथा जिला संघटक डॉ.के.एस परिहार का आगमन हुआ था जिन्होंने युवा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुआयामी योजनाओ पर अपनी विचारों को स्वंयसेवको के बीच रखा इस आवासीय शिविर में स्वंयसेवको में काफी उत्साह, उमंग देखने को मिला शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र बारले, शिविर प्रभारी डॉ ज्योति प्रभात राना, सुश्री पून्नीबाई कैवर्त, भूतपूर्व दलनायक मनीष वर्मा, मनीष साहू, किशन वर्मा, महेश चन्द्राकर, शिवम रात्रे, राजीव मधुकर, कुसुम वर्मा, खुशबू गंधर्व, राधिका निषाद सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।