राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
आज की मीटिंग में देश के विविध राज्यो के पैरामिलेट्री अध्यक्ष ने इस शिविर में हिस्सा लिया जिसमें जो इस कार्यक्रम का उद्देश था उसके अनुसार केंद्रीय पैरामिलेट्री संगठन की समिति का निर्माण करना था ।
पटेल दिपेश को सर्वे सहमति से सभी प्रतिनिधि द्वारा सर्व सहमति से पैरामिलेट्री का राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति की गई और अंजयनियेलु आन्ध्रप्रदेश को CISF विंग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया सुंदरसिंह को BSF विंग का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया लक्ष्मणजी बीकानेर को ITBP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया और गोविन्दभाई को CRPF का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया अंबालाल जी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया था ।
पटेल दीपेश ने सर्वसहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति के सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि आपने मेरे ऊपर जो भरोसा किया है उसको टूटने नहीं दूँगा और अपना सत् प्रतिसत योगदान देने की कौशिश करूँगा और जब तक पैरामिलेट्री को मान सम्मान सुविधा और हक़ नहीं मिलजाता में अपने आख़री साँस तक पैरामिलेट्री की हक़ की लड़ाई में अपना योगदान देता रहूँगा
आज की इस मीटिंग में गुजरात राज्य के सभी ज़िला अध्यक्ष और प्रदेश समिति कि पदाधिकारी और देश के विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी ने पटेल दीपेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी