पत्रिका
पखांजूर – गोंडाहुर क्षेत्रवासियों को पखांजूर आने के लिए बस, एवं टैक्सी सेवा नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या विशेष रूप से आवश्यक कार्य के लिए शहरों में जाने वाले छात्रों और बुजुर्गों के लिए गंभीर हो गई है। ज्ञात हो कि परलकोट अंचल में कांकेर रोड वेज प्राइवेट कंपनी को शहरों और ग्रामीण अंचलों में सरकारी नियम पालन करने के आधार पर बस सेवा प्रदान करने के लिए अनुमति मिली हुई है । अधिकतर सड़कों पर कांकेर रोडवेज कंपनी की गाड़िया ही दौड़ती नजर आती है
वर्ष 2020 से लेकर खबर लिखे जाने तक गोंडाहुर से पखांजूर के बीच किसी भी प्रकार की बस सेवा या टैक्सी सेवा नहीं होने के चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खास करके छात्रों को कॉलेज व स्कूल आने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों की मांग है की टैक्सी और बस सेवा का शुभारंभ किया जाना चाहिए । ग्रामीण शंकर पोद्दार, श्यामल साहा, ललित विश्वास , बप्पा दास, राजेश साहा ने सुझाव देते हुए बतलाया कि दिन में दो बार शहरों की ओर जाने वाली गाड़ियों का विस्तार किया जाना चाहिए। कांकेर रोडवेज को प्राइवेट टैक्सी वाले को पखांजूर मुख्यालय तक के लिए बस एवं टैक्सी सेवा शुरू करनी चाहिए
वर्तमान गोंडा दूर से पखांजूर तक बस, टैक्सी सेवा नहीं होने से गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रीगण प्राइवेट गाड़िया बुकिंग करने बाध्य हो रहे है जो बहुत महंगा पड़ रहा है। ज्ञात हो कि परलकोट मे पखांजूर शिक्षा का प्रमुख केंद्र है आवा जाहि की व्यवस्था सुनिश्चित न होने पर गांव से शहर छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्कूली छात्राओं ने कहा है कि गोंडाहुर् मार्ग मे कोई भी बस व टैक्सी सेवा नहीं होने से क्षेत्र वासियों को कई तरह के परेशानी उठानी पड़ रही है । सबसे ज्यादा महिलाओं की डिलीवरी ,अस्पताल में उपचार के लिए निकले यात्रीगणो को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कांकेर रोड वेज को अपने यात्रीगणो की मांग को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्हें जल्दी से समस्या का समाधान के लिए परिवहन विभाग से अनुमति लेनी चाहिए ।