बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भाजपा मंडल कोमाखान में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,उक्त आयोजन में सिक्ख समाज के 10वे गुरु एवं खालसा धर्म के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सपूत साहेबजादों की कुर्बानी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता मंडल महामंत्री हरमीत बग्गा बागबाहरा ने सिख समाज के धर्म एवं संस्कृति को सभी के मध्य रखते हुए गुरुगोविंद सिंह एवं उनके परिवार के द्वारा दिए गए शहादत के बारे में विस्तार बताया,मंडल अध्यक्ष नितिन जैन ने अमर वीर सपूतों को अपने अभिव्यक्ति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा लेखमणि पटेल ने अमर वीर सपूतों के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा लेने की बात कही,विप्र समाज से अनिल द्विवेदी ने गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी परिवार से उपस्थित दीदी ने समाज में एकता एवं समरसता बनाए रखने हेतु उपस्थित जनमानस से अपील की,कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों ने पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,उक्त सभा में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज जैन,महिला मोर्चा मंडल मंत्री किरण यदु ,भाजपा नेता सोमनाथ चंद्राकर,युवा मोर्चा नेता भूपेंद्र साहू ,भूषण देवांगन,धनीराम साहू एवं बड़ी संख्या में समाज के अनेक वर्ग के लोग सम्मिलित हुए,कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मंडल मंत्री भीमा साहू ने किया।
फोटो