बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 26 दिसंबर को बसना नगर मुख्य चौक में आयोजित वीर बाल दिवस समारोह में दसवें सिख गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अदम्य साहस और बलिदान को दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों ने धर्म की रक्षा के लिए बहुत कम उम्र में ही अपने आप को बलिदान कर दिया। उन्होंने अपनी वीरता और शौर्य से देश को गौरवान्वित किया है। हम सभी को वीर सपूतों के अदम्य साहस और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह आयोजन हमें उनके साहस और वीरता को याद करने तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने कभी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया और अपनी संस्कृति, धर्म और देश के रक्षा के लिए जीवन का त्याग दिया। उनका आदर्श हमेशा प्रकाश स्तंभ की तरह हमें राह दिखाएंगे।मैं उनकी शहादत को शत शत नमन करता हूं। सम्माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान की कहानी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है।विधायक ने वीर बाल दिवस की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, भाजपा नेता रामचंद्र अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विकास वाधवा, आकाश सिन्हा सहित बड़ी संख्या नगरवासी उपस्थित रहे।
फोटो