राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
नरसिंहभाई देसाई सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट छात्रों को बचपन से ही अच्छी आदतें विकसित करने और भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करता है।
सड़क सुरक्षा की प्राथमिक समझ अनुभवजन्य रूप से प्रदान की जाती है। जिसमें सड़क सुरक्षा हेतु सीट-बेल्ट, हेलमेट, जेब्रा क्रॉसिंग एवं सुरक्षित दोपहिया वाहन चालन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
छात्र इस प्रशिक्षण को अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी बताते हैं।
यह प्रशिक्षण पुलिस, आरटीओ, रोटरी और अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से आयोजित किया जा रहा है।
संबद्ध संस्थान:
(1) उमिया एजुकेशन ट्रस्ट
(2) धी गुड ह्यूमन बीइंग फाउंडेशन