बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) –
परम पूज्य गुरु घांसी दास जी के जयंती के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत सांकरा में आयोजित गुरु घांसी दास जयंती महोत्सव में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए l इस दौरान बाबागुरु घांसी दास जी के प्रतिमा पर एवं जैतखाम की पूजा अर्चना क़र आशीर्वाद प्राप्त किया l एवं प्रदेशवासियो के मांगलकामना के लिए प्रार्थना किया l इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए समानता, सच्चाई और भाईचारे की शिक्षा को अपनाने की अपील की। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
इस अवसर पर अवसर पर विधायक दीपेश साहू कर्मा भवन, सीसी रोड़, नाली निर्माण, जैसे विभन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमे मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकाश योजना अंतर्गत सामाजिक कर्मा भवन लागत राशि 6 लाख 50 हजार रूपये, विधायक निधि से सीसी रोड़ निर्माण हंसु देवांगन के घर से रेवाराम देवांगन के घर तक जिसकी लागत राशि 5 लाख 20 हजार रूपये, संतोष देवांगन के घर से मुकेश देवांगन के घर तक सीसी रोड़ निर्माण लागत राशि 5 लाख 20 हजार रूपये, सांस्कृतिक मंच निर्माण लागत राशि 2 लाख रूपये, सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण लागत राशि 1लाख 75 हजार रूपये के विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की इन सड़कों के निर्माण से ग्रामवासियो एवं क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। बेमेतरा विधानसभा के हर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली,पुल-पुलिया निर्माण जैसे विकास कार्यों से आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र विकसित एवं सम्पन्न हो रहे हैं। डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में जनसुविधाओं के विस्तार और क्षेत्र के विकास के साथ हम बेमेतरा विधानसभा को समृद्ध, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं।इसके लिए आप सभी विधानसभा वासियों के सहयोग और विश्वास की जरूरत है l
इस दौरान पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, सूर्यकान्त साहू, पोषण वर्मा,यशवंत वर्मा, रिलोचन शर्मा विश्राम निषाद, संतोष धनकर,दशरथ साहू ,जगतु साहू ,पवन डहरिया कमल साहू ,द्रोपती शाहू,दानीदेशलाहरे, भोजेंद्र वर्मा, होलु राम साहू योगेश टंडन,भागवत देवांगन, राजेश साहू,मोहन साहू, बिसौहा साहू,
चतुर्वेदी, लखन लाल टंडन ,रेखमल बघेल,चेन प्रकाश साहू उप सरपंच सांकरा सहित समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l