बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
बीजापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता लखनलाल धनेलिया जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं कमल दास झाड़ी जिला मिशन समन्वयक जिला बीजापुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में जिले के चारों विकासखण्ड के कुल 92 प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्ग अनुसार बच्चों को ‘भारत के लिये मेरा सपना’, ‘मुझे क्या खुशी देता है’, ‘राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका’, ‘विकसित भारत के लिये मेरा दृष्टिकोण’ विषयों पर चित्रकला, निबंध, कविता, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुती, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये। बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि प्रभाकर शर्मा प्राचार्य सेजेस हिन्दी माध्यम एव सरिता दुब्बा प्राचार्य डाईट ने गुरु गोविंद सिंह के दोनों बेटों के बलिदान एवं वीर बाल दिवस मनाने के सबंध में बच्चों को बताया गया। उक्त प्रयिोगिता में विजयी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। भाग लिये सभी बच्चों को सात्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन मनोज कावटी नोडल अधिकारी एवं श्रीनिवास एटला एपीसी सहायक नोडल अधिकारी ने किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एवं आये हुए विद्यार्थियों के सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे।