बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च बीजापुर में पास्टर जॉन मोरला व उनकी श्रीमती ग्रेसी मोरला के सानिध्य में क्रिसमस-डे का त्योहार बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया है। जिसमें प्रभु यीशु के जन्म दिवस उपलक्ष पर चर्च मेंबर के साथ केक काटा एवं सभी प्रभु यीशु से देश, प्रदेश एवं नगर में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना किये।
हर साल की भांति इस साल भी विधवा एवं अनाथ गरीबों को कपड़े एवं कंबल, शाल आदि चर्च के पास्टर रेव्हा जॉन मोरला के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा यीशु मसीह के जीवन पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस उत्सव पर चर्च के मेंबर रामू पुलसे, नवीन केरकेट्टा, सुरेश अंगनपल्ली, सुधाकर के.जी., रोशन केरकेट्टा, सुरेश पुलसे, अजय पुजारी, सोनू कुरसम, दिलीप तेलम, बलदेव कुडियाम, पप्पू नक्का,अनिता तेलम फुलमती यादव, लखमी केरकेट्टा, चन्द्रकला के.जी., कमला नक्का, सन्तोष भोगाम, अनिल कुडियाम, एवं बड़ी संख्या में चर्च के मेंबर्स उपस्थित थे। इसके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक एवं मसीह समाज के लोग बढ़ी संख्या में शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दिए और क्षेत्र के लिए अमन चैन की कामना की।