🔥डॉ भीमराव अंबेडकर के विचार और उनकी विरासत के अपमान के विरोध में कांग्रेस💥
डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में भाषण के दौरान कहा गया था कि अंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है इतना अगर भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है इस तरह का वाक्य बहुत ही निंदनीय अशोभनीय और आपत्तिजनक है टिप्पणी के विरोध NSUI के प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी जी व NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के आदेशानुसार और कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय के निर्देश में NSUI विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कड़ियाम के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह का मुख्य चौक भानुप्रतापपुर में ब्लॉक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,आईटी सेल, सेवादल,आदिवासी कांग्रेस ने पुतला दहन किया गया
📍बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर नगर पंचायत सुनील बबला पाढ़ी ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान बहुत ही शर्मनाक निंदनीय अस्वीकार्य है इतने बड़े पद में रहते हुए इस तरह का छोटी सोच रखना शर्मनाक है गृह मंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
🔺ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री जैसे उच्च पद में रहते हुए महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया गया वह बहुत ही निंदनीय है ससद जैसे पवित्र जगह में इसकी जगह नहीं है अमित शाह जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
📌युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तुषार ठाकुर ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जैसे उच्च पद पर है उनके द्वारा बाबा साहब के लिए अपमानजनक बातें कही गई बाबा भीमराव अंबेडकर वही संविधान निर्माता है जिन्होंने सभी को समान हक दिया उनके लिए गृह मंत्री का बयान बहुत ही निंदनीय और आपत्तिजनक है हम कांग्रेस पार्टी की ओर से गृह मंत्री की इस्तीफा की मांग करते हैं और आज अमित शाह का पुतला दहन किया।
📌आईटी सेल प्रदेश आईटी सेल लोकसभा अध्यक्ष नमन झाबक जैन ने कहा कि देश के सबसे बड़े मंदिर संसद में गृह मंत्री जी के द्वारा देश के महापुरुष आदरणीय डॉ भीमराव अंबेडकर जी को लेकर जो अपमान स्वरूप ,आपत्तिजनक बयान दिया है इसकी कड़ी निंदा करता हूं व गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग करता हूं।
📌विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कड़ियाम ने कहा कि अमित शाह जी के द्वारा जो बयान किया गया है वह निंदनीय है क्योंकि संसद संविधान की बात करें तो ये भीमराव अंबेडकर जी की ही देन है उनको इस तरह की अपमानजनक बात करना शोभा नहीं देता इसलिए आज nsul व कांग्रेस संगठनों ने पुतला दहन किया व अमित शाह की इस्तीफा की मांग करते हैं
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी,वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार ठाकुर ,मुकेश चंद्राकर,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तुषार ठाकुर ,आई टी सेल लोकसभा अध्यक्ष नमन झाबक जैन,पार्षद भगवान सिंह कुंजम,पार्षद नरेंद्र कुलदीप,हितेश तिवारी,विजय धामेचा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण डोंगरे,सीमा सेनगुप्ता,तुलाराम साहू, निकेश ठाकुर,नितेश योगी,संजू नेताम,राधे साहू, NSUI विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कड़ियाम,NSUI शहर अध्यक्ष अनुराग शर्मा,आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आयुष शर्मा,आनंद तेता,अविनाश, एक्का, बीरेंद्र टेकाम, असवंत दुग्गा, प्रशांत उसारे, सुरेश आचला, विक्रम उसेंडी,गुलेश्वर अलानिया, व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।