पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भाजपा पिथौरा द्वारा गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता शंकर अग्रवाल एवम प्रेमशंकर मौजूद थे जबकि मुख्य वक्त के रूप में रजिंदर खनूजा मंचस्थ थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए वीर साहबजादों के बारे में बताया कि वे किस तरह हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के सामने झुकने की बजाय शहीद होना पसंद किया।श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवम्बर को बाल दिवस से बेहतर बचपन मे ही धर्म के प्रति शहादत देने वाले छोटे साहब जादो जोरावर सिंह एवम फतेह सिंह की शहादत को हमेशा याद करने के लिए इनके शहीद होने के दिन 26 दिसम्बर को वीर बॉल दिवस मनाने का फैसला किया था।इन वीर बाल शहीदों की दास्तान घर घर तक पहुचनी चाहिए जिससे लोग धर्म के प्रति जागृत हो सके।

कार्यक्रम के मुख्य वक्त रजिंदर खनूजा ने छोटे साहबजादों के पूरे परिवार द्वारा 21 से 26 दिसम्बर के बीच किस तरह अपनी शहादत ढि।मुगलों के क्रूर शासकों ने बाच्चो को भी नही छोड़ा।मुगल चाहते थे कि सनातन समाप्त हो जाये और सभी ओर इस्लाम ही नजर आए परन्तु गुरुगोविन्द सिंह जी के पिता गुरु तेगबहादुर सिंह सनातन की रक्षा के लिए कश्मीरी पंडितों को बचाने अपना सर कलम करवा कर पहले शहीद हुए थे इसके बाद लगातार गुरुतेगबहादुर के पुत्र गुरुगोविंद सिंह जी एवम उनके चारो पुत्र देश धर्म की रक्षा के लिए किस तरह शहीद हुए थे।हमें आज भी उस समय हुए धर्मांतरण से सबक लेकर सनातन की रक्षा के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा।आज अन्य धर्म के लोग विविध तरह के लालच देकर धर्म परिवर्तन में जुटे है।इससे रक्षा करना ही आज के दिन की विशेषता होगी।
कार्यक्रम को भाजपा नेता हरजिंदर सिंह सलूजा एवम मनमीत छाबड़ा ने भी सम्बोधित किया।आभार प्रदर्शन राजेश गोयल एवम संचालन आलोक त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विक्की सलूजा, आशीष शर्मा, प्रीतराम सूर्ये, एस डी डड़सेना, रविन्दर अजमानी, किरण अग्रवाल, सीताराम सिन्हा,रामप्रसाद बारीक, सुरित राम कैवर्त, रवि डड़सेना, कृष्णचन्द्र प्रधान, सुधीर प्रधान, जुगल किशोर प्रधान, नंद किशोर बारीक, शिवचरण नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटों