साहू समाज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती प्रदान करते हुए, कांकेर जिले के ग्राम बागड़ोंगरी निवासी योगेश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ के बस्तर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति के साथ ही टुमेश्वरी साहू को प्रदेश संयुक्त सचिव व राखी साहू को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू और युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू के अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन साहू जी के द्वारा गई। योगेश जी लंबे समय से छात्र राजनीति के चर्चित चेहरे रहे हैं, पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के जिला संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख जिला उपाध्यक्ष साहू समाज युवा प्रकोष्ठ जैसे विभिन्न दायित्वों में सक्रियता के साथ काम किए। योगेश साहू जी को उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए बस्तर संभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू और राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू ने योगेश साहू की नियुक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनका अनुभव और नेतृत्व समाज के युवाओं को संगठित करने और समाज की उन्नति में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने योगेश साहू को बधाई देते हुए संगठन को सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। योगेश साहू जी ने पूरे साहू समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही समाज की उन्नति और युवा शक्ति को एक नई दिशा देने के लिए पूरी लगन और निष्ठा के साथ सबको एकजुट करके कार्य करूंगा। योगेश साहू, टुमेश्वरी साहू व राखी साहू की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। जिला अध्यक्ष कांकेर लक्ष्मीकान्त साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर साहू, जिला संरक्षक कुमान गजबल्ला, पूर्व कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैया युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद साहू, सुश्री शिल्पा साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण साहू प्रदेश संयुक्त सचिव रोशन साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक टीकेश साहू, पूर्व संभाग अध्यक्ष उत्तम साहू सहित अन्य शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की ।
Related Posts
Add A Comment