नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नवागढ़ के शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ एवम सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे ग्राम पंचायत नांदल, नवागढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 24.12.24 से 30.12.24 तक का शुभारंभ श्री दिनेश साहू, उप- सरपंच, ग्राम पंचायत नांदल, श्री संतोष देवांगन, प्रधानाचार्य, स.शि.म. नवागढ़ ,जगदीश निर्मलकर, पूर्व उप- सरपंच , डॉ. योगेश साहू एवं गणमान्य अतिथियों के उपस्थित में युग प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत उद्बोधन में प्रो. निर्मल कुमार, कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा किए जानें वाले श्रमदान, बौद्धिक परिचर्चा, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से अवगत कराते हुए स्वागत किया।
इसके पश्चात उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री दिनेश साहू जी ने जीवन में हमे “मैं नही बल्कि आप” की भावना को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण कार्य में जीवन समर्पित करना चाहिए। श्री संतोष देवांगन जी ने सभी स्वयं सेवक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज के द्वारा व्यक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों को व्यक्तित्व विकासके साथ-साथ समाज सेवा की दिशा में अग्रेषित करने वाला श्रेष्ठ संगठन बताया।
मंच संचालन प्रो. सुनिल कुमार, सहा. प्राध्यापक, शास. महावि. नवागढ़ और आभार व्यक्त श्री सुरेन्द्र दीवान, कार्यकम अधिकारी,सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री सी. एल. बरगाह, सहायक ग्रेड 02 ,मणिशंकर , अतिथि क्रीड़ा सहायक, एवम रा.से.यो.के प्रशांत,अजीत,प्रिया,पिंकी, नितेश, प्रदीप सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।