शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
धमतरी जिले की ग्राम अक्लाडोंगरी में रविवार को हुआ मेला की आयोजन में देवो की मिलन होता है पौराणिक मान्यता के अनुसार मेला को विशेष महत्व दिया गया है जिसमें देवों को वर्ष में एक बार एक दूसरे से मिलने का एक मौका मिलता है,
ग्रामीणों ने देवी-देवताओं का मेले में स्वागत किया। इसके बाद सभी देवी-देवता डाग डोली के साथ पूरे मेला का परिक्रमा कराया। इस दौरान लोगों ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया । ग्राम पंचायत सरपंच मोतीराम यादव ने बताया मंडई की परंपरा प्रति वर्ष मनाया जाता है , रात्रि में मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी नाचा का भी आयोजन किया गया है।