जिले भर के 120 परीक्षार्थी शामिल हुए
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुंद जिले पिथौरा नगर में स्थित संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा नवाचारी गतिविधि करते हुए कक्षा छठवीं नवोदय एवं कक्षा नवमी प्रयास सैनिक अभ्यास परीक्षा गायत्री मंदिर परिसर में दिनांक 22 दिसंबर रविवार को आयोजित की गई। इस अभ्यास परीक्षा में जिले भर के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया कि नवोदय प्रयास अभ्यास परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को ओएमआर शीट को सही-सही भरना, ओएमआर शीट द्वारा उत्तर अंकित कराना सिखाना था। इसके साथ ही बच्चों को परीक्षा प्रणाली, उनके पूर्व तैयारी का आकलन करना और गलतियों को सुधार करना है। नवोदय परीक्षा 80 प्रश्नों का होता है। इसमें मानसिक योग्यता, अंकगणित परीक्षण, भाषा परीक्षण मिलाकर 100 अंक निर्धारित होता है। इन्हीं सब बारीकियों का पूर्वाभ्यास कराया गया। आपको बता दे संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में बच्चों को पाठ्य पुस्तक के अलावा नवोदय, प्रयास ,सैनिक, एकलव्य विद्यालय जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है, जिससे बच्चों को सफलता मिल सके।
उक्त अभ्यास परीक्षा के मार्गदर्शन में विशेष रूप से संस्थान की संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ,संतोष गुप्ता साहित्यकार उपस्थित थे।
फोटो