सुशासन सप्ताह के तहत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अंतर्गत सुशासन प्रथाओं एवं पहलो पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
अनूपपुर 23 दिसंबर 2024
सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा है कि शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का परमदायित्व है मानवता की सेवा करना तथा उनके हितों के लिए सदैव तत्पर रहना। उन्होंने कहा कि आज भारत देश एवं इसका सुशासन विश्व के कई देशों का मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि हमारा अनूपपुर जिला जनजातीय बाहुल्य जिला है, यहां अनेक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसका परिणाम भविष्य में सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा। सहायक कलेक्टर एवं अनविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री महिपाल सिंह गुर्जर आज जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत प्रथाओं एवं पहलू पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीमती एस.बी. अवधिया, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्माे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विनोद परस्ते, अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रदीप कुमार मोगरे, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन श्रीमती सोनू सिंह राजपूत सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि हम सभी अधिकारी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें शासकीय सेवा के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मौका ईश्वर ने दिया है। हमें अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए बेहतर कार्य कर लोगों की सेवा करनी चाहिए। यही सुशासन दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान में जन समस्याओं का निराकरण कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, इसमें अधिकारी बेहतर कार्य कर सहयोग करें। कार्यक्रम को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के तहत राजस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों के तहत नामांकन, सीमांकन, बटांकन, खसरा, नक्शा, ई-केवाईसी कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिला प्रबंधक ने सुशासन एवं लोक सेवा प्रबंधन को पर्याय बताया तथा उन्होंने लोक सेवा के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई इत्यादि के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं तथा प्रकरणों की विधिवत जानकारी दी। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर संवाद किया गया।