सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 21.12.2024 दिन शनिवार को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के सभी बच्चों ने भाग लिया और सफल भी हुए ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा पांचवीं से प्रथम स्थान प्रीति पटेल, द्वितीय स्थान रितिका पटेल,तृतीय स्थान पूजा पटेल, चतुर्थ स्थान रेणुका पटेल और पांचवां स्थान लक्ष्य दास व अन्य बच्चों का लेखन भी बहुत सुंदर लिखा है। इस प्रतियोगिता ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ा दिया है, सभी छोटे छोटे बच्चे अपनी शिक्षक , शिक्षिका को जांच करवा रहे हैं।
इस प्रतियोगिता की तैयारी प्रभारी प्रधान पाठक सिल्विया बाग द्वारा शिक्षा सत्र के शुरुआत से बच्चों को अंग्रेजी भाषा लिखने की कला से निरंतर प्रयास करवाया जा रहा है। इस सुलेख प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक शिक्षक रूपेंद्र सिंह जगत सर जी का विशेष योगदान रहा। प्राथमिक शाला कोकड़ी के बच्चे इस सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत हर्षित हैं और ऐसी ही अन्य प्रतियोगिता करवाने प्रभारी प्रधान पाठक सिल्विया बाग मेम को बार बार आग्रह कर रहे हैं। इस सुलेख प्रतियोगिता और शाला के विभिन्न गतिविधियों के लिए केन्दुढ़ार के संकुल समन्वयक देवानंद नायक एवं संकुल प्राचार्य अशोक साहू सर जी ने औचक निरीक्षण करते हुए हमेशा से उचित दिशा निर्देश दिया जाता रहा है दोनों सर का प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।
फोटो