शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
धमतरी जिले की डुबान क्षेत्र ग्राम माटेगहन स्थित थाना चौक में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित किया गया, यह कार्यक्रम शनिवार को समाज के मुखियाओं के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें समस्त गोड समाज डूबान परिक्षेत्र और जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे, मूर्ति स्थापना समाजगन समाज डूबान परिक्षेत्र एवं वैभव इंफ्रा बिल्डकॉन धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में थाना चौक पर उनकी आदम कद प्रतिमा का स्थापना किया गया, वीर नारायण सिंह ने आदिवासियों और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया उनकी भूमिका न केवल स्वतंत्रता संग्राम तक सीमित रही बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए भी लड़ाई लड़ी उनकी याद में आज थाना चौकी स्थित उनकी मूर्ति का स्थापना किया गया जो गौरव की प्रतीक है, छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के जैय स्तंभ चौक पर उन्हें फांसी दी गई थी उनका संघर्ष और बलिदान आज भी छत्तीसगढ़ की जनता को प्रेरित करता है, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री ओंकार साहू विधायक विधानसभा धमतरी, अध्यक्ष श्री अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज, विशिष्ट अतिथि श्री संतराम नेताम पूर्व विधायक केशकाल, अकबर राम कोर्राम गोंडवाना समाज अध्यक्ष, विनोद नागवंशी, जीवराखन मराई जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी, माधव सिंह जिला अध्यक्ष, महेश रावते आदिवासी समाज धमतरी कमल नारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष, शिव प्रसाद कोर्राम तहसील उपाध्यक्ष समज धमतरी, अनीता ठाकुर महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज धमतरी, फ़ागेश्वर कुंजम अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्वा आदिवासी समाज धमतरी, हेमलता तारम सरपंच ग्राम पंचायत चिखली, मोतीराम यादव सरपंच ग्राम पंचायत अक्लादोंगरी, फरीदा बेगम सरपंच ग्राम पंचायत तिर्रा, चिंताराम मंडावी, हीरा मनडवी बहुर सिंह कुरेटी, पण्डो मंडावी रोशन ता, रोहित नेताम, नरेंद्र तारम, समस्त गोड समाज डूबान क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे, इस कार्यक्रम के उपलक्ष में रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोककला मंच मोर संगवारी की प्रस्तुति हुआ