महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के मार्गदर्शन में कूडो एसोसिएशन महासमुंद द्वारा 5 दिवसीय आवासीय आत्मरक्षा कूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक यज्ञ शाला भवन सिरपुर में किया जा रहा है जिसमें 16 जिले से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया है 22 दिसंबर को कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल जी एवं उनके साथी ट्रेनर भूपत साहू , द्रविड़ ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया जिसमें कूडो खेल का प्रशिक्षण दिया गया। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कूडो खेल के विषय में जानकारी देते हुए कहा यह खेल भारत सरकार एवं खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त खेल है खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में मेडल लगने से शासन द्वारा नगद राशि एवं खेल अलंकरण भी देने का शासन का योजना है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विभाग विभाग महासमुंद समीर पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा युवक युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का अवसर मिल रहा है इससे युवा पीढ़ी नशामुक्त होंगे शरीर स्वस्थ रहेगा एवं गलत राह मै जाने से रुकेंगे एवं आपका भविष्य बनायेंगे।आयोजक उपेंद्र प्रधान डीजेंद्र कुर्रे सी एल साहू,धनुर्जय चौधरी, तुलेश त्रिवेदी , रवीना साहू, रघुनाथ नेताम,बाला राम , भगवती महेश्वरी , अखिलेश आदित्य, मीरा पंडा राकेश साहू दीपक निषाद विजय चक्रधारी योगेश साहू निरंजन साहू विद्या सागर प्रजापति आदि सभी कोच ने जिला प्रशासन एवं उपस्थित सभी कोच अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।
फोटो