ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया- प्राथमिक शाला गोइन्द्रा,विकासखंड पथरिया, जिला मुंगेली में 20 दिसंबर दिन गुरुवार को गूंज स्वयंसेवी संस्था दिल्ली से जुड़ा हुआ प्रीतम प्रकाश जांगड़े व खुमान दास सोनवानी के मार्गदर्शन में विद्यार्थी किट वितरण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुभारंभ हुआ।SMC के सदस्यों व बच्चों की पालकों की उपस्थिति में प्राथमिक शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर की साफ सफाई की गई,इसके माध्यम से बच्चों में एवं पालकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की प्रयास किया गया,साथ में बच्चों का कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में पी एस बेदी(BEOपथरिया),यतेंद्र भास्कर (ABEO पथरिया)एवं विकास जायसवाल CAC संकुल गोइन्द्रा व गजानंद सिंगरौल CAC पथरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को पी एस बेदी बीईओ ने अपने आशीर्वचन के रूप में बच्चों को अच्छे से पढ़ने लिखने के लिए प्रोत्साहित किया एवं नवोदय विद्यालय परीक्षा की विशेष तैयारी हेतु कक्षा 5वीं के बच्चों को प्रेरित किया साथ में स्वयंसेवी संस्था को भी इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में बीईओ पथरिया के हाथों विद्यार्थी किट उपस्थित सभी कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को वितरित की गई। जिसकी अनुमानित लागत लगभग पचास हजार रुपए होगी। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला गोइन्द्रा एवं प्राथमिक शाला गोइन्द्रा में शिक्षाविद बेदराम टण्डन द्वारा सभी बच्चों एवं आये हुए सभी अतिथियों को नेवता भोज कराया गया। इसके साथ-साथ प्राथमिक शाला गोइन्द्रा के विद्यार्थी कल्याण कोष में पालक मंजूषा डहरिया,पी एस बेदी बीईओ पथरिया,गजानन सिंगरौल सीएसी पथरिया,खुमान दास सोनवानी गूंज एनजीओ दिल्ली इन सभी ने विद्यार्थी कल्याण कोष में कुछ अंशदान राशि डोनेट किया।इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला गोइन्द्रा के प्रधान पाठक एल आर साहू,प्राथमिक शाला गोइंद्रा के प्रधान पाठक जितेंद्र गेंदले,सभी शिक्षक जगन्नाथ लहरे,त्रिवेणी माथुर,गौतरिहा साहू,नकुल साहू,विनीता गेंदले,सुखराम मरकाम,माया गेंदले व शाला विकास समिति के अध्यक्ष आशा देवी टंडन,हरिराम साहू,सुधाकर मानिकपुरी,परमेश्वर साहू,रमेश डहरिया,कालिका बंजारे,जगदीश सोनवानी आदि लोग उपस्थित रहे।