ब्रेकिंग न्यूज़ महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शा.प्राथमिक शाला गोंगल में पदस्थ शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव को शुक्रवार को विद्यालय ड्यूटी के दौरान करीब दोपहर 2.40 बजे के आसपास खगेश पटेल शिक्षक मिडिल स्कूल सरेकेल निवासी ग्राम झलप द्वारा जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट किया गया एवं जान से मारने की धमकी दिया गया साथ ही उसके साथ सुमित गिलहरे द्वारा भी मारपीट किया गया शिक्षक जब कक्षा में अध्यापन कार्य कर रहा था तो दोनों व्यक्ति विद्यालय प्रवेश कर गुरुजी बाहर आ करके बुलाये उसके बाद जैसे प्रार्थी शिक्षक कक्षा से बाहर आया वो कुछ समझ पाता खगेश पटेल द्वारा जाति सूचक गाली गलौज कर गंदी गंदी गाली दिया एवं शर्ट का कालर पकड़ते हुए दौड़ा दौड़ा कर मारा गया और कहा गया कि गोंगल से झलप आओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे कहकर धमकी दिया गया जिससे शिक्षक मानसिक रूप से परेशान है एवं शासन प्रशासन से शिक्षा विभाग से उचित कानूनी कार्यवाही का निवेदन किया है |