बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत, भारत सरकार ने 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को जनता तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है।
जिला बेमेतरा में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार, 23 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से निम्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।
जिला मुख्यालय के टाऊन हॉल के बाहर बेमेतरा, सामुदायिक भवन साजा, सतनाम भवन के बाहर नवागढ़ और बेरला ग्राम पंचायत सरदा स्कूल प्रांगण में विभिन्न विभागों राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यानिकी, कृषि, शिक्षा, खाद्य, पशु विभाग, मत्स्य विभाग, आदिवासी विभाग, लो.स्वा.या., आबकारी, ई.डी.एम. यातायात, जनसपंर्क आदि स्थानों पर शिविर लगाकर आम जनता को शासन की महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित किया जाएगा ।