बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधानसभा के सांकरा स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा ने किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार के साथ मां सरस्वती पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर से विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, नृत्य एवं गीत संगीत भाषण कविता आदि प्रस्तुत किया।
उन्होंने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और देश के निर्माण की आधार शिला भी है। क्योंकि बच्चे पढ़ेंगे, तभी वे अपना भविष्य गढ़ेंगे। इसलिए आप सभी अपनी बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दें।
ताकि वे देश के विकास में योगदान दें सकें। उनमें आगे बढ़ कर नेतृत्व करने की क्षमता विकसित हो सके। यह तभी संभव है जब हर एक बच्चा शिक्षित, आत्मनिर्भर, जागरूक एवं संस्कारों से परिपूर्ण हो। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में एक अलग प्रकार का आत्मबल मिलता है और बच्चों के अंदर कुछ अलग करने की इच्छा शक्ति जागृत होती है। बच्चों के अंदर से डर समाप्त होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल समिति अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, सरपंच मेमबाई नेताम, कलपराम साहू, जनपद पंचायत सदस्यगण पुरुषोत्तम धृतलहरें, कंवलजीत सिंह छाबड़ा,निज सचिव नरेन्द्र बोरे,पूर्व सरपंच गजेन्द्र चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, प्राचार्य दीपक देवांगन, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश विशाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद साहू, सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, मेहत्तर चौहान, बलदेव पटेल, अशोक साहू, हेमंत चौहान, देवनारायण देवांगन, पिताम्बर यादव,दिव्य कुमार भोई, गौरव चंद्राकर, लोकनाथ खुंटे,शिक्षक, शिक्षिका, छात्र छात्राएं, पालकगण सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
फोटो