पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार के तत्वधान में गुहा निषाद राज,माता वीरांगना विलासा देवी, क्रन्तिकारी इंडरु केवट,स्व: जेठूराम केवट, लोक कलाकार स्वर्गीय मदन निषाद पद्मश्री पुनाराम निषाद,एवं समाज के सभी शहीदों के स्मृति एवं सम्मान में तृतीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन छात्रवृत्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसंबर 24 को किया जा रहा है l समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप निषाद ने बताया कि यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज के भवनों में बैठकर आयोजित किया जा रहा है, जिससे सामाजिक भवनो के बारे में बच्चों क़ो जानकारी हो सके इस परीक्षा में पिथौरा ब्लाक से 50 बच्चे परीक्षा मेँ भाग लेंगे l इस परीक्षा में कुल 60 प्रश्नों में से उनके अध्ययन कक्षाओं के मुख्य तीन विषयों से 45 प्रश्न,सामान्य ज्ञान से 10 प्रश्न और समाज से संबंधित 5 प्रश्न शामिल किया गया है,तथा सभी बच्चों के कक्षा विषय और स्तर के अनुसार अलग-अलग प्रश्न होंगे परीक्षा 22 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक डेड घंटे का रहेगा,जिसे पूरे प्रदेश के जिला’ तहसील मुख्यालय व परिक्षेत्र के निर्धारित परीक्षा केन्द्रो के परीक्षा प्रभारी के पास परीक्षा समय पर लिंक भेजा जाएगा l इस परीक्षा में कक्षा अनुसार अलग-अलग रूप से छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार की ओर से प्रथम पुरस्कार 9वीं के लिए प्रथम 2100 ₹, दसवीं प्रथम 22 01,11वीं प्रथम 3301 12वीं प्रथम 3401 द्वितीय पुरस्कार क्रमशः 1501, 1501,2001, 2001 व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1000,1000,1501,1501 रखा गया हैl इसी प्रकार निषाद समाज कौड़िया परिक्षेत्र 1 के द्वारा अपने क्षेत्र के बच्चों के लिए 9वीं,10वीं 11वीं 12वीं बच्चों के लिए प्रथम पुरस्कार 900 -900 द्वितीय पुरस्कार 500 -500 तृतीय पुरस्कार 350,350 एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा lपूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि दिलीप निषाद ने बताया की पिथौरा ब्लाक से 50 बच्चे इस परीक्षा में भाग लेंगे l
फोटो