मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
दुर्ग जिले की सर्वाधिक चर्चित नगर पंचायत उतई जिसके गठन से आज दिनांक तक सरकार चाहे भाजपा की रही हो या कांग्रेस की, प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ ठेकेदार द्वारा कहें या मिलीभगत से कहें दोयम दर्जे का ही व्यवहार होता आया है जिसका परिणाम हैं कि आज 15 सालों बाद भी प्लेसमेंट कर्मचारी अपने खातों में जमा होने वाली ईपीएफओ की राशि से वंचित है क्योंकि उक्त राशि ठेकेदार द्वारा जमा ही नहीं कराई जा रही है ,उनके ईपीएफओ के खाते भी राशि जमा ना होने से बंद हो गए है ।उक्त राशि जमा ना होने से जरूरत पड़ने पर उन्हें एक ओर जहां आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें घर की जरूरत पड़ने पर अपनी चीजें गिरवी रखने के साथ साथ ब्याज में बाजार से नगद उठाने मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने अनेकों पर अपनी पीड़ा नगर पंचायत के अधिकारियों ओर निकाय के प्रतिनिधियों के सामने गुहार लगा लगा कर कहनी पड़ी है किंतु उनकी पीड़ा समझने ओर उनकी समस्या का समाधान निकालने में अब तक किसी ने गंभीरता पूर्वक रुचि नहीं दिखाई है जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ती जा रही है ।शीघ्र राशि ना मिलने पर ओर ज्यादा गंभीर आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर शीघ्र खाता चालू कर ईपीएफओ की राशि खातों में डलवाने का आग्रह किया है।दूसरी ओर उनके राज्य कर्मचारी बिमा आयोग,,ईएसआईसी की राशि भी जमा नहीं की गई है जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है।कर्मचारियों ने ईएसआईसी संबंधी राशि भी दिलवाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करवाने की मांग लिखित ज्ञापन के माध्यम से की है तथा गरीब प्लेसमेंट कर्मचारियों तथा उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाने का आग्रह किया है ।