भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में 5 जनवरी को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में देवांगन खेल महोत्सव एवं आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की संपन्न बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार देवांगन समाज के लोगों के लिए इस अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिताएं, खाने-पीने के व्यंजनों का स्टाल, मनोरंजक कार्यक्रम एवं स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। इस अवसर पर समिति के सचिव विनोद देवांगन, उपाध्यक्ष टेसू राम देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, सहसचिव जनार्दन देवांगन, गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, खेल प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, पर्यटन प्रभारी जुगल किशोर देवांगन, समाज सेवा प्रभारी राजेन्द्र लिमजे, मंगतूराम देवांगन, शांति लाल देवांगन सहित कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि खेल महोत्सव के माध्यम से देवांगन समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। महोत्सव में समाज की महिलाएं, युवा, बच्चे एवं वरिष्ठ जन सभी भाग ले सकेंगे। खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम को शामिल किया गया है। इसके अलावा देसी खेल के अंतर्गत पिट्ठुल, सुई धागा दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच दौड़, घड़ा दौड़, मटका फोड़, रस्साकसी, फुगड़ी आदि रोचक प्रतियोगिताएं अलग अलग वर्गों में संपन्न होंगी। आनंद मेला में महिलाओं के द्वारा विविध व्यंजनों से युक्त खाने-पीने का स्टाल लगाया जाएगा तथा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री की विक्रय सह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर देवांगन समाज के सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा गीत संगीत का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। विजेताओं को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।